नई दिल्ली, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शाहदरा जिले के जीटीबी एंक्लेव इलाके में घर से बुलाकर एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान परवीन (22) के रूप में हुई है। सोमवार देर रात परवीन का शव एमआईजी फ्लैट, सर्विस लेन, सुंदर नगरी के सामने खून से लथपथ हालत में मिला।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। घटनास्थल पर क्राइम टीम और एफएसएल ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। परवीन के सिर और गर्दन पर दो गोली मारी गई थीं। शुरुआत में उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। मंगलवार दोपहर उसके परिजनों को पता चलने पर परिवार को खबर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार परवीन 15 नवंबर 2024 को नंद नगरी इलाके में हुई राहुल नामक युवक की हत्या के मामले की गवाह थी। दरअसल सलमान नामक युवक परवीन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। राहुल ने विरोध किया तो कुछ ही देर बाद आरोपितों ने राहुल की गला रेतकर हत्या कर दी। इस मामले में परवीन गवाह थी। हालांकि पुलिस अधिकारी खुलकर इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम का कहना है कि हत्या से कुछ देर पहले परवीन को घटना स्थल के पास एक युवक के साथ घूमते हुए देखा गया था। वारदात के बाद से वह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। उसके पकड़े जाने के बाद ही हत्या की वजहों का पता चल पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
