-सोनीपत व हिसार के
तीन हमलावर गिरफ्तार
-सोनीपत एसीपी क्राइम
राजपाल ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
सोनीपत, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
सोनीपत के गोहाना में दुधिए की गोली मार कर हत्या के मामले
में पुलिस ने खुलासा किया है कि बदले की आग में झुलसे दोस्तों ने ने वारदात को अंजाम
दिया है। बदमाशों ने 12 राउंड फायर किए और भागने की कोशिश कर रहे दूधिए की हत्या कर दी।
मृतक की पहचान जोगेंद्र (50) निवासी शामड़ी गांव (सोनीपत) के रूप में हुई। तीन हमलावर गिरफ्तार किए हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को गोहाना सदर थाना पुलिस
मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गईं, जिससे पुलिस ने
तेजी से कार्रवाई करते हुए 7 घंटे में ही शामड़ी के स्टेडियम से तीन आरोपियों को गिरफ्तार
कर लिया। ये तीनों लोकेश निवासी थुराना, हिसार, कुलबीर निवासी उमरा, हिसार, और आर्यन
निवासी शामड़ी, सोनीपत के रूप में पहचाने गए। पुलिस ने इनके पास से देसी पिस्टल और
एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
मृतक जोगेंद्र के बेटे अंकुश ने 2020 में देवेंद्र के भाई
रविंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी हत्या का बदला लेने के लिए अंकुश के पिता
जोगेंद्र की हत्या की गई। गुरुवार सुबह जोगेंद्र बाइक पर दूध देने जा रहा था। हमलावर
गांव से ही उसके पीछे लग गए थे। जब वह पानीपत-गोहाना नेशनल हाईवे पर ढाबे के सामने
पहुंचा, तो बदमाशों ने उसे रोका। पहले तो जोगेंद्र की बदमाशों के साथ कहासुनी हुई,
फिर बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दीं। जोगेंद्र ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह गोलियों
की बौछार से बच नहीं सका और रोड किनारे गिर पड़ा। बदमाशों ने उसके पास जाकर गोली मारी
और बाइक पर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर हाईवे अथॉरिटी की टीम मौके पर पहुंची।
लोगों ने बताया कि इस दौरान जोगेंद्र की सांसें चल रही थीं, लेकिन अस्पताल ले जाते
समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया और बदमाशों की पहचान
कर ली।
सोनीपत एसीपी क्राइम राजपाल ने बताया कि मौके पर गोलियों के
राउंड को देखकर लगता है कि यहां 8-10 गोलियां चलाई गई थीं। राहगीर भगत राम ने बताया
कि वारदात के बाद वे मौके पर पहुंचे थे, लेकिन जोगेंद्र की सांसें चल रही थीं। गोहाना-पानीपत
हाईवे पर सैनीपुरा गांव के पास गोरखनाथ ढाबे के सामने रोड के दूसरी तरफ की घटना को
ढाबे पर लगे सीसीटीवी में बदमाशों की झलक दिखाई दी। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर
जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) परवाना शर्मा