HEADLINES

(अपडेट) पूर्वी चंपारण में शौचालय का सेंट्रिग खोल रहे चार मजदूरों की मौत, तीन गंभीर

मजदूरो की मौत के अस्पताल में हंगामा करते आक्रोशित

पूर्वी चंपारण ,18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के लहन ढ़ाका में गुरुवार को हादसे में चार मजदूरो की मौत हो गई। मृतक सभी एक निर्माणाधीन मकान में बने शौचालय की टंकी का सेंट्रिंग खोल रहे थे। नव निर्मित टॉयलेट टैंक का सेंट्रिंग खोलने के दौरान मलबे में दब जाने से सात लोग बेहोश हो गए।सभी को आनन फानन में इलाज के लिए ढाका अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान चार को मृत घोषित कर दिया, वहीं तीन अन्य गंभीर का इलाज चलरहा है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।

सिकराना एसडीएम ने हमारे पूर्वी चंपारण संवाददाता से बातचीत में बताया कि बेहोशी की हालत में चारों मजदूरो को ढ़ाका अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां इनकी मौत हो गई। घटना ढाका नगर परिषद क्षेत्र के लहन ढाका की है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या ढाका अस्पताल पहुंचे स्थानीय लोगों ने इलाज में लापरवाही के कारण मौत होने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की है। आक्रोशित लोगों के हंगामा को देखकर चिकित्सक और कर्मी फरार हो गए।

हालांकि लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और इन लोगों ने ढाका अस्पताल के उपाधीक्षक के निजी क्लिनिक पर भी जमकर बबाल काटा। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से भी भिड़ गये और पुलिस पर भी पत्थरबाजी करने लगे, जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। घटना के बारे बताया गया कि लहन ढाका में महावीर ठाकुर के निर्माणाधीन घर के शौचालय का सेंट्रिंग खोलने के दौरान यह हादसा हुआ । मृतको की शिनाख्त अब्दुल बकर, हुसनैन अंसारी, वसी अहमद अंसारी और योगेंद्र यादव के रूप में हुई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार / दधिबल यादव / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top