Madhya Pradesh

(अपडेट) ग्वालियर: ट्रामा सेन्टर में लगी आग, वेन्टीलेटर हटने से दो मरीजों की हुई मौत

छायाचित्र।

ग्वालियर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य चिकित्सालय समूह के ट्रामा सेन्टर के आईसीयू में मंगलवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से आईसीयू में धुंआ भर गया और मरीजों का दम घुटने लगा। वहीं अफरा-तफरी के बीच चिकित्सकों व परिजनों ने

मरीजों को बाहर निकाला। इस दौरान वेन्टीलेटर हटने से दो मरीजों की मौत हो गई। जबकि अन्य आठ मरीजों को सुरक्षित निकाल कर अन्य जगह सिफ्ट किया गया।

दरअसल, ट्रॉमा सेन्टर में मंगलवार की सुबह करीब 6.30 बजे अचानक ऐसी से धुआं निकलने लगा और फॉल सीलिंग में आग लग गई। जिस समय आईसीयू में आग लगी उस समय दस मरीज भर्ती थे, जिन्हें वेन्टीलेटर पर रखा गया था। आग उठती देख मरीजों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। इस दौरान शिवपुरी निवासी कांग्रेस नेता 55 वर्ष आजाद खान व 44 वर्षीय रजनी राठौर की मौत हो गई। आजाद खान को तीन दिन पहले ही ट्रामा सेंटर के आइसीयू में भर्ती कराया गया था। इसी तरह रजनी को सड़क हादसे में घायल होने के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला एवं पुरुष मरीज की मौत अति गंभीर होने की वजह से हुई है। दोनों पहले से ही ब्रेन डेड अवस्था में थे। आग लगने की सूचना मिलते ही गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आरकेएस धाकड़, अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना मौके पर पहुंचे। आइसीयू में भर्ती मरीजों को न्यूरासर्जरी के हेड इंजुरी वार्ड में शिफ्ट किया गया। उधर संभागीय आयुक्त मनोज खत्री, जिलाधीश रुचिका चौहान भी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। इस दौरान संभागीय कमिश्नर खत्री ने सुरक्षा आडिट के साथ इलेक्ट्रिक आडिट कराने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top