HEADLINES

(अपडेट) फरीदकोट हादसे में चार मृतकों की हुई पहचान, दो की हालत गंभीर

चंडीगढ़, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पंजाब के फरीदकोट में मंगलवार की सुबह हादसे में मरे पांच में से चार की पहचान हो गई, जबकि घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में 21 यात्री घायल हुए थे।

मंगलवार की सुबह न्यू दीप ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस फरीदकोट से अमृतसर से जा रही थी। तेज गति होने के कारण बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई और असंतुलित हाेकर पुल की रेलिंग को तोड़क़र बस नाले में जा गिरी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू किए। हादसे की सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त विनीत कुमार और एसएसपी प्रज्ञा जैन मौके पर पहुंच गए। जिला प्रशासन ने 21 घायलों की सूची जारी कर दी है। जिसके बाद घायलों के परिजन अस्पताल में पहुंच गए।

फरीदकोट के जिला उपायुक्त विनीत कुमार ने मंगलवार की शाम काे बताया कि मृतक पांच लोगों में से चार की पहचान हो चुकी है। चारों मुक्तसर जिले के रहने वाले हैं। मृतकों में मुक्तसर की अध्यापिका सिमरन, गांव शेरे वाले के आत्माराम और गांव चिबड़ावाली के पूर्व सरपंच बलराज सिंह और कौर सिंह शामिल हैं। इसके अलावा एक 65 वर्षीय बुजुर्ग के शव की अभी शिनाख्त नहीं हाे सकी है। उपायुक्त ने बताया कि मृतका सिमरन फरीदकोट के केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत थीं, जबकि आत्माराम फरीदकोट के बस स्टैंड पर एक निजी बस कंपनी के टिकट चेकर थे। इस दुर्घटना में दो लोगों के हाथ कट गए हैं, उन्हें अमृतसर रेफर किया गया है। पहचान पत्रों के आधार पर मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्हाेंने बताया कि घटना की रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय भेज रहे हैं। जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top