

जयपुर, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । मुरलीपुरा थाना इलाके स्थित रोड नंबर 12 के पास गुरुवार को फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और गोदाम में आग बुझाने का काम शुरू किया। वहीं आग इतनी भीषण थी कि गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों को मौके से हटाया गया। इलाके में लाइट बंद की गई। साथ ही भीषण आग से इलाके में अफरा-तफरी मची और लोगों को समझाइश कर मौके से दूर किया गया। जिस से दमकल को रास्ता मिल सके। घटना स्थल की तरफ आने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। मौके पर पहुंची दो दर्जन से दमकल की गाडियों ने हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म लैडर मशीन की मदद से ऊंचाई से भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन रबड़ में लगी आग तेजी से फैलती रही। जिससे नियंत्रण पाना मुश्किल होता गया। चार घंटे से भी ज्यादा की मशक्कत के बाद आग को काबू किया जा सका।
थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील ने बताया कि थाना इलाके जयपुर सीकर हाईवे स्थित रोड नंबर 12 यूको बैंक के ऊपर एक फैन बेल्ट गोदाम में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई थी। आग की सूचना पर दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 24 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और पानी की बौछार करके आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही बताया जा रहा है कि गोदाम में रखे लाखों रुपए का माल जलकर नष्ट हो गया। दमकलकर्मियो के अनुसार रबड़ और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से भड़कती रही। चार घंटे से अधिक समय बीतने के बाद आग को काबू किया जा सका। इस बीच 24 दमकलों ने कई फेरे लिए तब जाकर आग शांत हुई।
गोदाम के नीचे यूको बैंक संचालित होता है और आसपास आधा दर्जन से अधिक बैंक व फाइनेंस कंपनियों के कार्यालय भी स्थित हैं। इसके अलावा महज 100 मीटर की दूरी पर एक पेट्रोल पंप भी है। आग के और फैलने की आशंका बनती रही। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है और वहां लोगों की आवाजाही को सीमित कर दिया गया। आस पास के आधा किलोमीटर इलाके की बिजली भी कट कर दी गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह शॉर्ट सर्किट या रबड़ में हुए रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण लगी हो सकती है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। आग बुझने के बाद एफएसएल टीम द्वारा जांच कराई गई।
—————
(Udaipur Kiran)
