
-खुद मां पिता ने भी काटी हाथ की नसें, फलोदी अस्पताल में चल रहा उपचार
जोधपुर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जोधपुर के निकट लोहावट स्थित कोलू पाबूजी गांव में मंगलवार की सुबह मां पिता ने मिलकर अपने तीन बच्चों की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। बाद में खुदने भी हाथ पैर की नसें काट कर सुसाइड का प्रयास किया। मगर वे बच गए। दंपती का फलोदी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। हत्या और आत्महत्या के प्रयास के प्रकरण में पुलिस कारण का पता लगाने में जुुटाने में लगी है। पारिवारिक कलह या आर्थिक तंगी को भी इससे जोडक़र देखा जा रहा है। फिलहाल घायल दंपती के बयान के बाद ही प्रकरण में खुलासा हो पाएगा।
पुलिस के अनुसार लोहावट के कोलू पाबूजी स्थित एक निजी स्कूल के पास गांव में शिवलाल मेघवाल और उसकी पत्नी जतना को बुरी तरह रक्त रंजित हालत में फलोदी चिकित्सालय लाया गया। आस पास के रहने वाले वाले लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। इस बीच घर में पता लगा कि उन लोगों ने अपने तीन बच्चों जिनमें दो बेटियां और बेटे का गला रेत कर हत्या कर दी है। आशंका है कि गला रेतने से पहले उन्हें खाने मेें जहर दिया गया है। फिलहाल मौत को कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा।
शिवलाल छुटकर मजदूरी करता है। पत्नी जतना भी गांव में ही खेतीबाड़ी संभालती है। हत्या और आत्महत्या की इस कड़ी में क्या कारण रहा फिलहाल पुलिस जांच की कर रही है। पारिवारिक विवाद अथवा आर्थिक तंगी को भी इसमें जोडक़र देखा जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
