CRIME

(अपडेट )रायपुर के चंगोराभांटा में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा ,दो नाबालिग समेत छह आरोपित गिरफ्तार

दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह

रायपुर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।राजधानी रायपुर के चंगोराभांटा में बीती देर रात बजरंग दल के नेता और एक अन्य युवक की हत्या का मामले का 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दो नाबालिग समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

आज एक प्रेस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घटना 30-31 दिसंबर की दरमियानी रात की है । डीडी नगर थाना क्षेत्र के काला पुतला चौक स्थित मैदान में कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले बैठे थे । उसी दौरान पास में आग जलाकर बैठे मोहल्ले के 6 युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी । इसके बाद उन्होंने पत्थरों से हमला कर कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले को गंभीर रूप से घायल कर दिया । जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । जिस पर आरोपितों के विरूद्ध थाना डीडी नगर में धारा 103(2), 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच के लिए एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की विशेष टीम को निर्देशित किया गया और मामले की छानबीन की गई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते और क्राइम ब्रांच के एएसपी संदीप मित्तल के निर्देशन में टीम ने आरोपितों की तलाश शुरू की और लगातार छापेमारी और पूछताछ के बाद पुलिस ने 6 आरोपितों को पकड़ा।पूछताछ में आरोपितों ने त्वरित विवाद के चलते पत्थरों से हमला कर हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पत्थरों को भी जब्त कर लिया है।गिरफ्तार आरोपितों में खाम सिंह साहू (47 वर्ष), निवासी शिव नगर, चंगोराभाठा,दुर्गेश साहू (23 वर्ष), निवासी शिव नगर, चंगोराभाठा,डालेंद्र साहू (18 वर्ष), निवासी साकेत बिहार कॉलोनी,एवन कुमार साहू (18 वर्ष), निवासी शिव नगर, चंगोराभाठा के साथ दो नाबालिग भी शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top