RAJASTHAN

(अपडेट) रामगंज में लाडली जी का खुर्रा के पास गिरी जर्जर इमारत, युवक घायल

मकान गिरा

जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । रामगंज इलाके में बुधवार को एक जर्जर भवन का एक हिस्सा अचानक गिर गया। हादसे में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी है। भवन गिरने की सूचना के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और भवन के मलबे हो हटाया गया। हादसे की सूचना पर सतर्कता शाखा उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, उपायुक्त पूजा मीना सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव राहत कार्य शुरू किया।

नगर निगम हेरिटेज सतर्कता शाखा के उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जर्जर बिल्डिंग मलिक को निर्माण हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका था। इसके बाद भवन मालिक द्वारा निर्माण हटाने की कार्रवाई शुरू भी कर दी गई थी। लेकिन बुधवार को अचानक जर्जर बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया। जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। हमारी टीम ने पूरे भवन को सीज भी कर दिया है। जहां पांच दुकानें संचालित की जा रही थी। वहीं अब जर्जर इमारत को नगर निगम द्वारा हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम की टीम द्वारा जर्जर बिल्डिंग को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अब तक हम 150 से ज्यादा भवन मालिकों को नोटिस भी जारी कर चुके हैं। जिनमें बड़ी संख्या में भवन मालिकों ने स्वयं के स्तर पर भी अपने जर्जर भवन हटाए हैं। लेकिन कुछ लोग अब भी जर्जर भवनों को हटाने का काम पूरा नहीं कर पाए है। ऐसे में अब नगर निगम द्वारा उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए सीज की कार्रवाई कर निर्माण हटाया जाएगा। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

गौरतलब है कि नगर निगम हेरिटेज द्वारा शहर में 150 से ज्यादा बिल्डिंगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। बावजूद इसके अब तक बड़ी संख्या में भवन मालिकों ने अपने पुराने और जर्जर भवनों को ध्वस्त नहीं किया है। इनमें काफी भवन ऐसे भी है। जिनमें अभी भी आम लोग रह रहे हैं। जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में अब देखना होगा नगर निगम प्रशासन कब तक जर्जर और बदहाल हो चुके पुराने भवनों को खाली कर ध्वस्त कर पता है।

उपायुक्त पूजा मीना ने बताया कि भवन का जो हिस्सा गिरा है उसके मलबे को हटाया दिया गया है। वहीं बाकी हिस्से को गिराने को लेकर योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए भवन का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

शहर में जर्जर इमारत और अवैध निर्माण पर कार्रवाई का हेरिटेज निगम आयुक्त ने लिया फीडबैक

नगर निगम जयपुर हेरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बुधवार को बारिश से जर्जर हुए मकानों और अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर जोन उपायुक्त से फीडबैक लिया। निगम मुख्यालय के सभागार में हुई बैठक में आयुक्त सुराणा ने सभी जोन उपायुक्त, जोन अधिशाषी अभियंता, जेईएन और एईएन से जोन वाइज एक सप्ताह में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट ली। इस दौरान आयुक्त अभिषेक सुराणा ने निगम द्वारा चिन्हित जर्जर इमारतों पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए, साथ ही अवैध निर्माणों की चार तरह से रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम द्वारा अवैध निर्माण, सीज के दौरान हो रहे निर्माण, सीज किए अवैध निर्माण, शपथ पत्र लेकर सीज हटाए निर्माण पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। सिविल लाइन जोन में शपथ पत्र के अनुसार काम नहीं करने पर एक मकान को पूरी तरह से सीज किया गया। वहीं निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने सभी जोन उपायुक्त और शाखा प्रभारी शहर में सड़क पर पेचवर्क, ओपन कचरा डिपो हटवाने के भी निर्देश दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top