दमकल विभाग की गाडिय़ों ने आग पर पाया काबू
रोहतक, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय ओमेक्स सिटी में शुक्रवार की शाम आग लगने की घटना के बाद जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा सहित समूचे जिला प्रशासन ने घटनास्थल का दाैरा किया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि एक फ्लैट बंद था, जिसमें अज्ञात कारणों से आग लगी। आग ने साथ के फ्लैट को अभी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की गाडिय़ों के साथ ही आसपास के निवासियों ने भी जान-माल के बचाव में पूरा सहयोग दिया। एसडीएम आशीष कुमार ने बताया आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी ओर एसीयूटी अभिनव सिवाच भी देर तक मौके पर मौजूद थे। उन्होंने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उनके साथ है। उपायुक्त ने बताया कि आग के वास्तविक कारणाें का पता लगाया जा रहा है। प्रभाविताें की मांग के अनुसार फाैरी राहत प्रदान की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल