काठमांडू, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंगलवार की सुबह तिब्बत के डिंगरी काउंटी को केंद्रबिंदु बनाते हुए आए 7.1 तीव्रता वाली भूकंप के कारण मरने वालो की संख्या 126 पहुंच गई है। तिब्बत प्रशासन के मुताबिक अब तक 188 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है।
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक तिब्बत में भूकंप के इपी सेंटर के आसपास हुए तबाही में स्थानीय समयानुसार रात के 8:30 बजे तक 126 लोगों का शव निकाला जा चुका है। रेस्क्यू के काम में जुटे अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है।
इन मलबों से 188 लोगों को जीवित निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। रेस्क्यू अधिकारियों के मुताबिक इनमें 28 लोगों की हालत बहुत ही नाजुक होने के कारण उन्हें डिंगरी काउंटी और ल्होत्से काउंटी से सिगाज पीपुल्स हॉस्पिटल में आईसीयू में रखकर उपचार किया जा रहा है।
7.1 तीव्रता वाले भूकंप के कारण हुई तबाही को देखते हुए प्रशासन की तरफ से इसे इमरजेंसी वन लेवल की घोषणा की गई है जोकि सबसे अधिक खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद होती है। सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि अबतक बेघर हो चुके 30 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर टेंट में बने स्थाई आवास में पहुंचा दिया गया है। अब तक 3,609 घरों के पूरी तरह से ध्वस्त होने की जानकारी दी गई है। बचाव के क्रम में जितने लोगों का जीवित उद्धार किया गया है उन्हें पास के स्थानीय अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। तिब्बत प्रशासन के तरफ से करीब 10 हजार अस्थाई आवास की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही वहां 100 आईसीयू बेड वाला अस्थाई अस्पताल का निर्माण भी किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास