सिंगरौली, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शनिवार को बरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर जांच टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है और मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
बरगवां थाना पुलिस के अनुसार, हिंडालको प्लांट के गेट नंबर 3 के पास बड़ोखर गांव में लोगों ने शनिवार को दोपहर में सेप्टिक टैंक से बदबू आने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस बल और फोरेंसिक टीम भी पहुंची। टैंक के पास जेसीबी से पैरलल गड्ढा खोदकर शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों से दो शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि दो अन्य की शिनाख्त की जा रही है। इनमें से एक मकान मालिक का बेटा है। वह नए साल पर सुबह तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था, फिर नहीं लौटा। पुलिस ने हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि हिंडालको प्लांट के गेट नंबर 3 के पास बड़ोखर गांव में हरिप्रसाद प्रजापति का मकान है। सेफ्टिक टैंक से दुर्गंध आने की शिकायत मिली थी। मृतकों में दो की पहचान मकान मालिक का बेटा सुरेश प्रजापति (30) और उसके दोस्त करण के रूप में हुई है। बाकी दो लोगों की शिनाख्त करने के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान मालिक हरिप्रसाद प्रजापति जयंत इलाके में रहते हैं। वह कभी-कभी यहां घर देखने आते हैं। मृतक सुरेश की मां मिथिलेश ने बताया कि सुरेश एक जनवरी को सुबह तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था। बोला था कि दो-तीन घंटे में लौट आएगा। आशंका है कि बेटे की हत्या की गई है। मौके पर एक झारखंड की एक कार क्रमांक जेएच- 24 के 3393 भी मिली है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। मामले का जल्दी ही खुलासा किया जाएगा। शवों का रविवार को बैढ़न में पोस्टमार्टम किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर