Uttar Pradesh

(अपडेट) सीएम योगी ने फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि पर जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

–मृतकों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल दिए जाने के दिए निर्देश

लखनऊ/फिरोजाबाद, 02 मई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिरने से फिरोजाबाद जिले में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने दिवगंतों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित करने के साथ ही इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि, आज सुहाग नगरी फिरोजाबाद में नसीरपुर थाना क्षेत्र के नानेमऊ चौराहा के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कुतुबपुर गांव निवासी दाे मनरेगा मजदूर सत्येंद्र उर्फ सैलानी (35), विष्णु (35) की मौत हो गई थी। जबकि तीसरा मजदूर देवेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एका थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव पवरई में दूध विक्रेता जयदयाल (45) पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी।

तहसीलदार सुशील कुमार ने लेखपाल गौरव के साथ मौके पर निरीक्षण किया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top