Chhattisgarh

(अपडेट) बलौदाबाजार : बाड़े में 14 मवेश‍ियों की मौत का मामला, चार लोगों पर एफआरआई दर्ज, चारों हिरासत में

mavesi

बलौदाबाजार, 2 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । जिले के तहसील लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मरदा में एक बाड़ा के अंदर 14 मवेशी मृत हालत में मिली है, जिसमें 10 बछड़ा एवं 4 गाय शामिल हैं। जिसकी पुष्टि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में बनी जांच दल ने की है।

जांच दल ने बताया क‍ि, आज 2 अगस्त को प्रातः सूचना मिली की थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरदा एक बाड़ा मकान में कुछ मवेशी मृत हो गए हैं, जिससे तेज दुर्गंध आ रही है। उक्त सूचना पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम घटनास्थल ग्राम मरदा पहुंचा। घटनास्थल के एक कमरे में मवेशी मृत हालत में थे, जिसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी। साथ ही मवेशियों के दो-तीन दिन पहले मृत होने की संभावना जताई गई। घटना के संबंध में ग्रामवासियों से पूछताछ पर पाया गया कि, गांव में फसलों की सुरक्षा हेतु घुमंतू मवेशियों को रखने के लिए एक मकान को चिन्हित किया गया था। जिसमें घुमंतू मवेशियों को पकड़कर रखा जाता था तथा इनकी देखरेख हेतु ग्राम स्तर पर ही एक निजी समिति बनाया गया था। मकान में तीन कमरे थे। जिसमें से तीसरे कमरे में मृत मवेशियों के शव पाए गए हैं।

ग्रामीणों के बताएं अनुसार, तीसरे कमरे में बदबू आने पर कमरे का सिटकनी खोलने पर गायों के मृत होने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त प्रकरण में ग्राम मरदा में घुमंतु मवेशियों को पकड़ने एवं उसकी देखरेख के लिए बनाए गए किसान समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के विरुद्ध थाना लवन में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना क्रम में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के संबंध में 4 आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। जिनके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपितों में नाम सुशील कुमार साहू उम्र 50 वर्ष तेरस राम साहू उम्र 60 वर्ष, लक्ष्मी प्रसाद यादव उम्र 54 वर्ष,राकेश कुमार जांगडे उम्र 49 वर्ष शामिल है। चारों ग्राम मरदा के ही निवासी है। चारों के खिलाफ लापरवाही के आरोप लगे है।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top