Madhya Pradesh

(अपडेट) मप्र के खरगोन में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, चार लोगों की मौत, 18 घायल

यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी

खरगोन, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर खंडवा-बड़ोदरा राजमार्ग पर पर हुए इस हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। वहीं, हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।

पुलिस के अनुसार, बस क्रमांक एमपी-10, पी-7755 शनिवार को दोपहर करीब सवा 12 बजे खरगोन से आलीराजपुर के लिए रवाना हुई थी। बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। इस दौरान करीब डेढ़ बजे बस जिरातपुरा फाटे के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटी गई। सूचना के बाद मौके पर सेगांव पुलिस पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। कुछ देर बाद तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। खाई में गिरी बस को दो जेसीबी की मदद से सीधा कर नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सेगांव अस्पताल लाया गया। यहां से 11 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि बस सेगांव से करीब 500 मीटर आगे मोड़ पर पलटी। हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो की पहचान आरती (28) पत्नी धनिया चौहान निवासी रणगांव बड़वानी, आठ माह का बच्चा वेदांत पुत्र भारत मंडलोई निवासी ग्राम गोलवाडी सेगांव के रूप में हुई है, जबकि दो मृतक महिलाओं की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बस कंडक्टर को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे में रीना बाई (30) पत्नी विकास मंडलोई निवासी ग्राम गोलवाड़ी, शीतल (28) पत्नी नवीन निवासी किले के पास खरगोन, कलाबाई (50) पत्नी मानकलाल पाल निवासी ग्राम सलाई थाना टेमीपुरा दमोह, मानकलाल (55) पुत्र तुकाराम पाल ग्राम सलाई थाना टेमीपुरा दमोह, गुलाब बाई (60) पत्नी भागचंद पाल ग्राम सलाई थाना टेमीपुरा दमोह, भागचंद (70) पुत्र तुलाराम पाल ग्राम सलाई थाना टेमीपुरा दमोह, भग्गी बाई (60) पत्नी मदन पाल निवासी समनापुर दमोह, राधाबाई पत्नी अठाईपाल निवासी झांसी घाट दमोह, छोटीबाई पत्नी खेद सिंह पाल निवासी समनापुरा दमोह, रूपरानी पत्नी झुन्नू पाल निवासी ग्राम परासई दमोह, लोकाबाई पत्नी हिमु पाल साल निवासी समनापुर दमोह, जैबा बाई पत्नी इशरत पाल निवासी ललाक्या दमोह, वंदना पत्नी मनोज सदावर्ते निवासी महाजनापेठ बुरहानपुर, माया पत्नी युवराज सदावर्ते निवासी बुरहानपुर, सुनील पुत्र प्रभुदास भाई गुजराती निवासी चोपडा महाराष्ट्र, उमा बाई पत्नी सुभाष विश्वकर्मा निवासी धुलकोट, जया बाई पत्नी विक्की विश्वकर्मा निवासी धुलकोट और योगेश पुत्र कैलाश बर्फा निवासी जामली खरगोन घायल हुए हैं।

बताया गया है कि बस रोज की तरह खंडवा से आलीराजपुर के लिए रवाना हुई थी। इसमें दमोह जिले के 15 यात्री नर्मदा परिक्रमा पर जाने के लिए सवार हुए थे। बस में बुरहानपुर, महाराष्ट्र और खरगोन के अलग-अलग स्थानों के यात्री सवार थे। यह खरगोन से दोपहर 12.10 बजे निकलती है। नर्मदा परिक्रमा पर जा रहे सभी यात्री आलीराजपुर तक जाने वाले थे। वहां से उन्हें पैदल नर्मदा परिक्रमा करते हुए गुजरात पहुंचना था। दमोह के सलगजा के रहने वाले मानकलाल ने बताया कि हम बस में सवार होकर नर्मदा परिक्रमा पर निकले थे। बस पूरी तरह से भरी हुई थी। हम 15 लोग खंडवा से सवार हुए थे। नर्मदापुरम, सिवनी से होते हुए बस खरगोन होते हुए आगे निकली थी, इसी दौरान हादसा हो गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top