– गुरुग्राम और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ की कार्रवाई की
– एनकाउंटर में गैंगस्टर ने पुलिस पर की फायरिंग, बुलेटप्रूफ जैकेट से बचे पुलिस अधिकारी
गुरुग्राम, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिहार के सीतामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक पंकज कुमार मिश्रा को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी इनामी गैंगस्टर सरोज राय का गुरुग्राम में पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। गुरुग्राम व बिहार पुलिस की गुरुग्राम के गांव बार गुर्जर के पास गैंगस्टर से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एसटीएफ का एक कांस्टेबल घायल हाे गया, वहीं दो पुलिस अधिकारी बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण बच गए। गैंगस्टर पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया था। मात्र 26 साल का गैंगस्टर सरोज राय अपने पास एके 56 गन भी रखता था।
बिहार एसटीएफ की ओर से गैंगस्टर सरोज राय के बारे में गुरुग्राम पुलिस को जानकारी दी गई थी कि वह इस क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस सूचना पर अपराध शाखा मानेसर इंचार्ज उप निरीक्षक ललित कुमार अपनी टीम के साथ गांव बार गुर्जर से नौरंगपुर गांव जाने वाले रास्ते पर तैनात थे। इसी दौरान इनामी गैंगस्टर वहां पर एक बाइक पर सवार होकर अपने साथी के साथ आ रहा था। जैसे ही वे पुलिस नाके पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर अपनी बाइक घुमाई और भागने का प्रयास किया। इस बीच बिहार व हरियाणा दोनों राज्यों की पुलिस ने उसे बार गुर्जर पुलिस चौकी क्षेत्र में घेर लिया और पकड़ने की काेशिश की। इस दौरान गैंगस्टर ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी। अपने बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसी बीच गोली गैंगस्टर सरोज राय को जा लगी और वह गिर गया। यह देख उसका साथी मौके से फरार हो गया। इस मुठभेड़ में बिहार पुलिस के एक कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल हाे गया। इस मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ बिहार और गुरुग्राम पुलिस के ऑपरेशन इंचार्ज काे भी गोलियां लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई।
गैंगस्टर सरोज राय पर दर्ज थे 30 से अधिक केस
गैंगस्टर ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के एक विधायक से ठेकेदार को काम देने तथा जान से मारने की धमकी दी थी। बिहार एसटीएफ को उसकी तलाश थी। बिहार पुलिस की ओर से आरोपी गैंगस्टर सरोज राय पर दो लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था। गैंगस्टर सरोज राय पर 30 से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे। विधायक से रंगदारी मांगे जाने के बाद से गैंगस्टर बिहार पुलिस के रडार पर था। पुलिस ने पहले तो उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा और फिर बढ़ा कर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया। बिहार एसटीएफ से बचते हुए उसने हरियाणा के गुरुग्राम आकर पनाह ले रखी थी।
गुरुग्राम में बड़ी वारदात करने आया था इनामी सरोज
एसीपी अपराध गुरुग्राम वरुण दहिया के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस से बिहार पुलिस ने संपर्क साधा था। बिहार पुलिस की ओर से गैंगस्टर सरोज राय के बारे में हरियाणा में होने की सूचना दी गई थी। बिहार पुलिस व गुरुग्राम पुलिस ने उसे पकड़ने का सांझा ऑपरेशन चलायाा। इस मुठभेड़ में बिहार पुलिस के कांस्टेबल हाथ में गोली लगने से घायल हाे गया है। जबकि बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से पुलिस के दो अधिकारी बच गए। गैंगस्टर को भी गोलियां लगी, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल हालत में गैंगस्टर को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया।
(Udaipur Kiran) हरियाणा