HEADLINES

(अपडेट)  भूटान आर्मी चीफ ने किया पूर्वी कमान मुख्यालय का दौरा 

सेना का कार्यक्रम

पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल से की मुलाकात

कोलकाता, 6 फरवरी (Udaipur Kiran) ।रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशंस ऑफिसर (सीओओ) लेफ्टिनेंट जनरल बाटू शेरिंग वेस्ट बंगाल के दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने कोलकाता स्थित विजय दुर्ग में भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान पूर्वी कमान मुख्यालय के विजय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर भारतीय सेना के वीर जवानों को नमन किया। साथ ही भारतीय सेना की दृढ़ता, समर्पण और पेशेवर क्षमता की सराहना की।

रायल भूटान के आर्मी चीफ पांच फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता आए हैं। इस दौरान उ्न्होंने भारत की पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राम चंदर तिवारी से मुलाकात की। दोनों सैन्य अधिकारियों ने भूटान और भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रक्षा सहयोग को और बढ़ाने, विशेष रूप से अत्याधुनिक तकनीक के क्षेत्र में सहयोग के उपायों पर चर्चा की।

इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल बाटू शेरिंग ने अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की। यह दौरा भारत और भूटान की सेनाओं के बीच लंबे समय से चले आ रहे मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने में सहायक रहा। दोनों सेनाओं ने संयुक्त प्रशिक्षण, सैन्य अभ्यास और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने सहयोग को गहरा करने की प्रतिबद्धता जताई। भारतीय सेना भूटान के साथ अपने रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top