Madhya Pradesh

(अपडेट) भोपालः कॉलेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, कई घायल

कॉलेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर

भोपाल, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के खजूरी सड़क इलाके स्थित बायपास पर शुक्रवार को दोपहर में पीपुल्स स्कूल ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के इंजीनियरिंग कॉलेज की बस में पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो प्रोफेसर्स, चालक समेत कई विद्यार्थी घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में दो विद्यार्थियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर दो बजे के लगभग पीपुल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के 51 बच्चे, चार स्टॉफ सहित कुल 55 लोग आईआईएसईआर कॉलेज में विजिट कर लौट रहे थे। तभी निफ्ट कॉलेज के पास भौरी में बस को पीछे से ट्रक नंबर आरजे 17, जीए 8818 के चालक ने टक्कर मार दी है। टक्कर के बाद वह बस को दूर तक घसीटते ले गया। हादसे में बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से घायलों को भैंसाखेड़ी के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया है।

उन्होंने बताया कि हादसे में विनीत साहू नाम के विद्यार्थी की मौत हो गई। वह बिरसिंहपुर पाली का रहने वाला था। वहीं, विमल यादव एवं छात्र शिवम लोधी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पीपुल्स हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा 29 छात्रों को मामूली चोंटें आई हैं और 13 लोग सुरक्षित हैं।

भौंरी में रहने वाले हितेश राठौर ने बताया कि मैं काम पर था। दोपहर में अचानक कॉल आया। गांव में एक कॉलेज बस को ट्रक ने टक्कर मार दी है। दर्जनों बच्चे बस में फंसे हैं। मैं तत्काल मौके पर पहुंचा और बच्चों को निकलवाने में मदद की। कई बच्चों की हालत बेहद खराब है, किसी के हाथ तो किसी के पांव टूटे थे। कई बच्चों के सिर में गंभीर चोट दिख रही थी। कुछ के हाथ पांव में कट के निशान भी देखे हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक ओवर स्पीड था। बस अपने रास्ते मध्यम गति से चल रही थी। तभी पीछे से ट्रक के चालक ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद चालक ने बस को कई मीटर तक घसीटा। हादसे के तत्काल बाद आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top