Madhya Pradesh

(अपडेट) भिण्ड: डंपर ने खड़े लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, पाच की मौत और 20 घायल

घटनास्थल का छायाचित्र।

-मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 1-1 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान

भिण्ड, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के भिंड जिले में इटावा रोड पर जवाहरपुरा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है अन्य 20 घायल हैं। लोडिंग वाहन को टक्कर मारने के बाद डंपर ने बाइक को भी चपेट में ले लिया था।

यह दुर्घटना नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की है। हादसे के शिकार सभी लोग जवाहरपुरा गांव शादी से अपने गांव भवानीपुरा के लिए लौट रहे थे। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। डंपर ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। हाईवे को सिक्सलेन बनाने की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की,दुर्घटना कीजानकारी लगते ही भिंड विधायक ,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी असित यादव, ,एसडीएम अखिलेश शर्मा, डीएसपी दीपक तोमर वहां पहुंचे और लोगों से बातचीत की। उनकी मांग ऊपर पहुंचाने का भरोसा दिलाया। करीब 4 घंटे बाद जाम खुल सका। इस दौरान व्यवस्था संभालने के लिए चार थानों का पुलिस बल बुलाया गया था।इससे पहले कलेक्टर श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले। वहां मौजूद परिजन से बात की।उधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 1-1 लाख और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक, जवाहरपुरा निवासी राकेश जाटव के बेटे की शादी सोमवार को थी। इसमें शामिल होने के लिए भवानीपुरा गांव से उनके ससुराल पक्ष के लोग भी आए थे। मंगलवार सुबह सभी भवानीपुरा लौटने के लिए लोडिंग वाहन में बैठ रहे थे। उनको छोडऩे आए लोग भी वहीं खड़े थे।इसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा। एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। भिंड जिला अस्पताल में 7 घायला का इलाज जारी है। वहीं, 6 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। 7 को मामूली चोटें आने पर प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज गया।मृतकों में शामिल अरुण पिता वीरेंद्र कौशल भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह घर का एकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं। वहीं, राजकुमारी आंगनबाड़ी सहायिका थीं। उनके परिवार में एकमात्र बेटा मनोज है। गुड्डी के पति ओमप्रकाश कौशल सरकारी विभाग में क्लर्क के पद से रिटायर हुए हैं। परिवार में चार बेटियां और एक बेटा अभिषेक है। चारों बेटियों की शादी हो चुकी है।प्रद्युम्न और हेमलता की शादी 15 जुलाई 2024 को हुई थी। प्रद्युम्न के माता-पिता गुजर चुके हैं। एक बड़ा भाई है। हेमलता अपनी दो बहनों के साथ शादी में शामिल होने आई थी। हादसे के समय छोटी बहन शिवानी उसके साथ मौजूद थी जबकि दूसरी बहन काजल शादी वाले घर में थी। हादसे में घायल शिवानी को ग्वालियर रेफर किया गया है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top