CRIME

(अपडेट) बहादराबाद:  अज्ञात शव की हुई शिनाख्त

हरिद्वार, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर मिले अज्ञात शव की पहचान जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर गोपाल गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार दोपहर बहादराबाद में नहर पटरी पर एक शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। बहादराबाद पुलिस सहितहरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला माना। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शाम को उक्त अज्ञात शव की पहचान हरिद्वार के जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर गोपाल गुप्ता के रूप में हुई। शव की शिनाख्त स्वयं डॉक्टर के पिता और अस्पताल के अन्य स्टाफ ने की।

जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरबी सिंह ने बताया कि डॉक्टर गुप्ता विगत डेढ़ वर्ष से जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वो हरिद्वार जनपद के लक्सर के रहने वाले थे। परिजनों के अनुसार वह विगत तीन-चार दिन से घर नहीं गए थे और अस्पताल में ही रह रहे थे।

बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि दोपहर में बरामद हुए शव की पहचान शाम को हुई। डॉक्टर गुप्ता के नाक व मुंह पर चोट व खून के निशान पाए गए हैं। उनके पास से पर्स, मोबाइल अथवा कोई अन्य सामग्री नहीं मिली है, ना ही घटनास्थल के समीप कोई वाहन बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारण का खुलासा होगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top