अजमेर, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । ब्यावर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बदनौर थाने के थानेदार उपनिरीक्षक नारायण सिंह तथा कांस्टेबल अशोक कुमार विश्नोई को त्वरित कार्रवाई कर निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा नियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने निलंबन के आदेश जारी किए। एसआई नारायण सिंह व कांस्टेबल अशोक कुमार के खिलाफ अजमेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एनडीपीएस एक्ट के एक आरोपित से थाने में मारपीट नहीं करने के एवज में 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और 40 हजार की पहली किस्त लेने के बाद शेष रकम के लिए परेशान करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। एसीबी ने इस मामले में रेड डालने पर आरोपित फरार हो गए थे।
यह है मामला
एसीबी के उप अधीक्षक राकेश वर्मा ने बताया कि परिवादी जोधपुर बागड़ी निवासी की शिकायत मिलने पर एसीबी की अजमेर टीम ने मामले की तस्दीक करने के बाद थानेदार नारायण सिंह और सिपाही अशोक विश्नोई को रंगे हाथों पकड़ने के लिए 5 हजार रुपये की भारतीय मुद्रा और 40 हजार रुपए की विदेशी मुद्रा परिवादी को देकर आरोपिताें को पहुुंचाने के लिए जाल बिछाया।
आरोपिताें को यह रकम दूसरी किस्त के रूप में देने के लिए बालाजी मंदिर के पास बुलाया गया किन्तु आरोपिताें को शंका होने पर उन्होंने स्वयं रकम लेने के बजाय एक स्टूडेंट को भेज कर रकम लेने का प्रयास किया एवं स्वयं दूर खड़े होकर देखते रहे। इसी दौरान रकम देते हुए एसीबी की टीम ने स्टूडेंट को पकड़ा तो आरोपित मौके से फरार हो गए।
स्टूडेंट ने बयान में बताया कि उसे नहीं पता कि यह रकम रिश्वत की है अथवा अन्य किसी कार्य की। उसने एसीबी को बताया कि रकम लाने के लिए उसे सिपाही अशोक विश्नोई ने भेजा है। स्टूडेंट ने सिपाही के जहां खड़े होने की बात कही वहां से सिपाही भनक लगते ही फरार हो गया। थाने से थानेदार भी फरार हो गया। एसीबी की टीम ने उनके ठिकानों पर भी दबिश दी है। फिलहाल आरोपित एसीबी के चंगुल में नहीं आए हैं। एसीबी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश करने में लगी है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष