Delhi

(अपडेट) गाजीपुर में युवक की हत्या के मामले में दाे गिरफ्तार

नई दिल्ली, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रोहित (32) के रूप में हुई है। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। गोली लगने के बाद रोहित को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।

रोहित की मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजनों ने सोमवार सुबह एनएच-24 (मौजूदा एनएच-9) पर जाम लगा दिया। सोमवार को पीक आवर्स में जाम की वजह से दिल्ली-गाजियाबाद में करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सोमवार को दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा थी। ऐसे में परीक्षा केंद्र जा रहे छात्रों का खासी दिक्कत हुई। कई एंबुलेंस व दफ्तर जा रहे लोग कई घंटे जाम में फंसे रहे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह परिजनों को सड़क से हटाया। इसके बाद ही हालात सामान्य हुए।

डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि हत्या के मामले में दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान नाजिम और तालिब उर्फ ​​तारिक के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रोहित और आरोपित समूह के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था, जो अपराध के पीछे का मकसद था। आगे की जांच जारी है।

पुलिस के मुताबिक रोहित अपने मामा रोहताश कुमार के साथ गाजीपुर गांव में रहता था। इसका खुद का परिवार गांव जमालपुर, गुलावठी, बुलंदशहर में रहता है। परिवार में मां सुनीता, भाई दीपक, सोहित व एक बहन मोनिका है। रोहित बचपन से ही अपने मामा के घर पर रहा है। यहां वह गाजीपुर कूड़े के खत्ते (गाजीपुर लैंड फिल साइट) पर सुपरवाइजर की नौकरी करता था।

रविवार रात को रोहित घर पर मौजूद था। इस बीच किसी ने कॉल की। रोहित अपने मामा के लड़के आकाश के साथ स्कूटी से गाजीपुर फूल मंडी के पास पहुंचा। इस बीच चार युवकों ने घेरकर उसे बेहद नजदीक से गोली मार दी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top