शाहजहांपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के मदनापुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाई-वे पर बुधवार रात हुए सड़क हादसे में घायल एक और महिला ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है। इस हादसे में घायल हुए अन्य चार लोगों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में हो रहा है।
पुलिस के अनुसार, मृतक महिला का नाम गुल्फ़सा (25) है। वह उत्तराखंड की रहने वाली थी। महिला का कांट थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में मायका था। गुल्फ़सा अपनी बेटी नूरी (4) के साथ यहां आयी हुई थी। नूरी की कल रात इस हादसे में मौत हो गई थी। आज उपचार के दौरान गुल्फ़सा ने भी दम तोड़ दिया। अब मृतकों की संख्या 6 जा पहुंची है।
कांट थाना क्षेत्र के नगला बनवारी गांव निवासी रियासत अली पत्नी आमना बेगम, बेटे सुभान एवं आमिर, बेटी खुशी व गुड़िया के साथ बुधवार रात दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे। उनकी साथ कार में कासगंज निवासी साहुल उनकी पत्नी अन्नू, बेटा अंश तथा गुल्फ़सा (25) और उनकी बेटी नूरी (4) भी सवार थे। नेशनल हाई-वे पर उनकी कार एक पशु से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गयी। हादसे में रियासत (45), आमना बेगम (44) और उनकी बेटी गुड़िया (7), नूरी (4) एवं अन्नू (35) की मृत्यु हो गयी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा