Delhi

(अपडेट) दिल्ली की सभी सड़कों को युद्धस्तर पर ठीक किया जाएगाः केजरीवाल

रोड का जायजा लेते हुए केजरीवाल

नई दिल्ली, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आतिशी, तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे और मॉडल टॉउन से विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साथ रोशनारा रोड एक्शटेंशन का निरीक्षण किया। यह सड़क काफी क्षतिग्रस्त हालत में है।

केजरीवाल ने कहा कि इस सड़क को जल्द ठीक कराएंगे। मैंने मुख्यमंत्री आतिशी से बात की है कि पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों की एक रिपोर्ट बनवाएं और हम जल्द ही अपने सभी मंत्रियों और विधायकों को सड़कों पर उतार रहे हैं। सभी टूटी सड़कों की मरम्मत करवाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालों ने साजिश कर दिल्ली के कामों को रुकवा कर जनता को परेशान किया है। अब मैं वापस आ गया हूं, जितने भी रुके हुए काम थे, उन्हें फिर से शुरू करवाऊंगा।

केजरीवाल ने कहा कि हमने रोशनारा रोड एक्सटेंशन का निरीक्षण किया। इस सड़क में भी चंद्रावल पाइपलाइन डली हुई है। लोगों ने बताया कि पाइप लाइन के कारण यह सड़क 7-8 महीने से टूटी हुई है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब हम अपने सभी विधायकों और मंत्रियों को सड़कों पर उतार कर एक असेसमेंट करेंगे, जो सड़कें टूटी हुई हैं, आने वाले कुछ महीनों में हम युद्धस्तर पर उन सभी सड़कों की मरम्मत करवाएंगे, ताकि दिल्ली के लोगों को कोई परेशानी न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top