RAJASTHAN

(अपडेट)बारिश के बाद अब नजर आएगा घना कोहरा,सर्दी में भी आएगी तेजी

मौसम

जयपुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम विक्षोभ का असर शनिवार को भी प्रदेश के कुछ जिलों में देखने को मिला। कोटा-भरतपुर संभाग के कुछ शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई। धौलपुर में देर रात तेज आंधी से एक मकान की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई। बारिश के बाद शनिवार सुबह शेखावाटी के साथ पश्चिम राजस्थान सहित प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में घना कोहरा देखने को मिला। यहां पर विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर तक रह गई थी। इससे वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होगा तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने व तापमान में गिरावट होने की संभावना है। कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। कोहरे के कारण बोलोतरा के कल्याणपुर इलाके में जोधपुर-बालोतरा हाईवे पर खड़ी पिकअप जीप को पीछे से बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया। प्रदेश के 6 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 6 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार 29 दिसम्बर को मौसम शुष्क रहेगा, इससे कहीं-कहीं घना कोहरा देखने को मिल सकता है। 30 और 31 दिसंबर से आसमान पूरी तरह साफ होगा और सर्द हवा चलेगी। इससे न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज होगी। दौसा-अलवर के अलग-अलग इलाकों में आधी रात के बाद तेज बरसात के साथ ओले भी गिरे हैं। जयपुर, पाली, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, सीकर सहित राजस्थान के तमाम जिलों में शनिवार सुबह घना कोहरा रहा। विजिबिलिटी 30 से 50 मीटर की रही। 24.5 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 17.4 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही। जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, सिरोही और माउंट आबू का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक वर्षा पचपहाड़(झालावाड़) में 86 मिलीमीटर दर्ज की गई। शनिवार को राज्य में कहीं कहीं पर घने से अतिघना कोहरा दर्ज किया गया ।

जयपुर में सुबह नजर आया कोहरा, छाए रहे छितराए बादल

जयपुर शहर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में शनिवार सुबह कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा नजर आया। जयपुर में सुबह बादल भी छाए रहे। दोपहर बाद में छितराए बादलों के बीच सूरज की आंख मिचौली चलती रही। बारिश के बाद जयपुर के रात के पारे में करीब तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में मौसम साफ होने से जयपुर में घना कोहरा छाने के साथ सर्दी में और तेजी आएगी। जयपुर के दिन के पारे में एक डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top