HEADLINES

(अपडेट) जबरन वसूली मामले में आप विधायक नरेश बालियान गिरफ्तार

आप विधायक नरेश बाल्यान

नई दिल्ली, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस ने शनिवार शाम आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को 2023 के एक फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई एक ऑडियो क्लीप के सामने आने पर उसकी जांच के बाद की गई है।

वायरल ऑडियो क्लीप में नरेश बालियान और गैंगस्टर अमित सांगवान के बीच व्यापारियों से फिरौती मांगने संबंधी बातें हुई थी। 2023 के इस कथित जबरन वसूली मामले में अपराध शाखा द्वारा नरेश बालयान से पूछताछ की जा रही थी।

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आप विधायक नरेश बाल्यान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था। इसमें गैंगस्टर और बाल्यान के बीच बातचीत रिकॉर्ड थी। भाजपा ने आम आदमी पार्टी को गैंगस्टर और वसूली वाली पार्टी बताया था। हालांकि आम आदमी पार्टी ने सफाई देते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल के लगातार दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मामला उठाने के चलते यह सब हो रहा है। आप ने ऑडियो क्लिप को फर्जी बताया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top