-स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम की,पांच मृतकों में से एक ही परिवार के चार सदस्य
-कलाइन इलाके से सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल जा रहे थे
कछार (असम), 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम के कछार जिले के सिलचर-कलाइन मार्ग पर रानीघाट इलाके में सोमवार सुबह एक बोलेरो पिकअप और ऑटोरिक्शा के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, पांच मृतकों में से चार एक ही परिवार के सदस्य थे और वे कछार के कलाइन इलाके से सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसएमसीएच) जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि पचास वर्षीय जाकिर उद्दीन अपनी पत्नी रेजिया बेगम (46), बेटे दिलवर हुसैन (28) और बेटी रेहाना बेगम (23) के साथ किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए एसएमसीएच जा रहे थे और उसी इलाके का ताहिर उद्दीन आटोरिक्शा चला रहा था। पुलिस ने बताया, जाकिर उद्दीन किसी बीमारी से पीड़ित थे और परिवार के सदस्य उन्हें इलाज के लिए एसएमसीएच ले जा रहे थे, तभी यह घटना घटी।
पुलिस ने बताया कि जाकिर और उसके परिवार के सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ताहिर उद्दीन की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया, हादसा जानलेवा था, हालांकि बोलेरो में सवार किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। बताया गया कि ताहिर उद्दीन का अगले महीने विवाह होने वाला था।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब टक्कर हुई तो दोनों गाड़ियां तेज गति से चल रही थीं। स्थानीय लोगों ने बताया, सड़क पर पेड़ बहुत ज्यादा हैं और यही घटना की वजह है।
इस घटना के विराेध में स्थानीय लोगों ने कई घंटों तक सड़क जाम किए रखा और तत्काल कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक नोमल महता पहुंचकर नाराज लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एसएमसीएच भेज दिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा, अनिवार्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद हम शव परिवार के सदस्यों को सौंप देंगे।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय