CRIME

(अपडेट) सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले  5 आराेपित गिरफ्तार

girftar aropi

कोंडागांव, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के केशकाल थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है, यहां पांच आरोपितों ने एक युवती का रास्ता रोककर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत 20 दिन बाद केशकाल थाने में की । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले पांचों आरोपितों कमलेश नेताम, नंदकुमार पटेल, महेंद्र मरकाम, लक्ष्मीनाथ नेताम एवं सोनाराम मरकाम को गिरफ्तार कर आज शुक्रवार को जेल दाखिल कर दिया है।

आज एक पत्रकार वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए केशकाल पुलिस ने बताया कि 9 अगस्त काे पीड़िता युवती शाम को सिलाई मशीन लेने के लिए घर से निकली थी।उसके साथ उसकी एक सहेली भी थी, शाम के वक्त उसने अपने बॉयफ्रेंड कमलेश नेताम को फोन कर घर छोड़ने को कहा। जिसके बाद कमलेश समेत उसका एक और दोस्त बाइक लेकर पहुंचे। दोनों ने युवती और उसकी सहेली को बाइक पर बिठाया, जिसके बाद उन्हें घर छोड़ने के लिए निकले थे। इसी बीच रास्ते कमलेश के 3 अन्य दोस्त भी पहुंचे, उन्होंने उन्हें रुकवाया, जिससे युवती की सहेली डर की वजह से वहां से भाग निकली। जिसके बाद बॉयफ्रेंड कमलेश ने अपने चार दोस्त नंदकुमार पटेल, महेंद्र मरकाम, लक्ष्मीनाथ नेताम और सोनाराम मरकाम के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड को जंगल लेकर गए। झाड़ियों में उसके साथ पांचों ने बारी-बारी गैंगरेप किया। वारदात के बाद युवती को धमकी दी थी कि यदि इस मामले की जानकारी अपने परिजनों या अन्य किसी को दी तो जहां मिलोगी वहां जान से मार देंगे।

वारदात के बाद युवती को वारदात वाली जगह छोड़कर सभी वहां से भाग निकले। जिसके बाद युवती किसी तरह अपने घर पहुंचीं, तब से वह काफी डरी हुई थी। फिर उसने 2-3 दिन पहले इस पूरे मामले के बारे में अपने परिजनों को बताया। जिसके बाद परिजन 29 अगस्त को अपनी बेटी को लेकर केशकाल थाना पहुंचे और उन्होंने गैंगरेप की एफआईआर दर्ज करवाई।

केशकाल एसडीअेापी भूपत सिंह धनश्री ने कहा कि, पीड़िता ने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया है। एफआईआर के बाद हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें आज शुक्रवार काे कायर्वाही के उपरांत न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top