West Bengal

(अपडेट‌) चक्रवाती तूफान दाना से पश्चिम बंगाल में 2 और मौतें, मृतकों की कुल संख्या 4 हुई

कोलकाता, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान दाना से दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या चार हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद इलाके में एक सिविक वॉलंटियर चंदन दास (31) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चंदन पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे, तभी गलती से उन्होंने एक बिजली के तार को छू लिया और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

इसके अलावा, हावड़ा नगर निगम के एक कर्मचारी का शव तांतीपारा में एक जलमग्न सड़क पर पाया गया। उनकी मौत डूबने के कारण हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चक्रवात के दौरान लगातार हो रही बारिश के समय वह अचानक फिसल कर गड्ढे में गिर गए थे और बेहोश हो गए थे। घंटों तक उन्हें किसी ने नहीं निकाला, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

इससे पहले शुक्रवार को भी राज्य में दो अन्य मौतों की खबर आई थी, जिनमें एक व्यक्ति की दक्षिण 24 परगना जिले के पाथरप्रतिमा में करंट लगने से मौत हो गई थी, वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर क्षेत्र में हुई थी।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार तड़के पूर्वी तट पर चक्रवात दाना का कहर बरपा, जिससे पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं। इनसे पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और बुनियादी ढांचे के साथ-साथ फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top