Madhya Pradesh

(अपडेट) मप्र के छतरपुर में 12वीं के छात्र ने गोली मारकर की प्रिंसिपल की हत्या

घटना के बाद जांच करती पुलिस
घटना के बाद स्कूल में जुटी भीड़

– हत्या करने के बाद प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर भागा, दो घंटे में गिरफ्तार

छतरपुर, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में ग्राम धमौरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार दोपहर को दोपहर कक्षा 12वीं के एक नाबालिग छात्र ने प्रिंसिपल की स्कूल में गोली मारकर हत्या कर दी। सिर में गोली लगने से प्रिंसिपल सुरेन्द्र कुमार सक्सेना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपित छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर भाग निकला। पुलिस ने वारदात के दो घंटे बाद आरोपी छात्र को नौगांव से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम धमौरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सक्सेना शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे स्कूल के बाथरूम में गए थे, तभी छात्र पीछे से पहुंचा और उसने बाथरूम में प्राचार्य को सिर में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद छात्र उन्हीं की स्कूटी लेकर भाग गया। अचानक गोली लगने की आवाज आई थी। गोली की आवाज सुनकर स्कूल का माहौल गर्म हो गया। तभी बाथरू में जाकर देखा तो प्राचार्य का शव बाथरूम के पास पड़ी था और सिर में गोली लगी हुई थी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल को सील कर जांच पड़ताल की। घटना के बाद छात्र को पुलिस ने करीब दो घंटे बाद पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना स्वीकारा और कट्टा भी बरामद कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल ने छात्र के पिता को कई बार बुलाकर कहा था कि आपका बेटा अनुशासनहीन है। इसे संभाल लो। तब से ही वह प्रिंसिपल से नाराज था। आरोपी छात्र बीते चार दिनों से कट्टा लेकर स्कूल आ रहा था। उसने सभी को धमकाया था। उसने कहा था कि प्रिंसिपल और जिस टीचर ने मेरे परिजन से शिकायत की है, उन्हें जान से मार दूंगा। पुलिस द्वारा घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाया गया। जब छात्र से कट्टे को लेकर पूछा गया तो उसने बताया कि जिससे लिया है, उसकी मौत हो गई है।

पुलिस पूछताछ में स्कूल के छात्रों ने बताया कि आरोपी स्कूल में छात्राओं पर कमेंट कर छेड़छाड़ करता था। इसकी शिकायत छात्राओं ने टीचर और प्रिंसिपल से की थी। प्रिंसिपल ने छात्र को सख्ती से समझाया था, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। इस पर प्रिंसिपल ने उसके परिजनों को स्कूल बुलाकर बेटे की शिकायत की थी। उसने टीचर के समझाने पर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि प्राचार्य की गोली मारकर हत्या की घटना सामने आई है। आरोपित छात्र को पकड़ लिया गया है। जिसने गोली मारना स्वीकारा है। घटना के पीछे और क्या कारण हो सकते हैं, इसे लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इसकी हरकतों को लेकर प्रिंसिपल ने इसे टोका था। इसी बात से वह नाराज था। वह पहले भी हथियार लेकर स्कूल में आया है या नहीं, इसके कैरेक्टर को लेकर भी पड़ताल की जा रही है। बच्चियों से छेड़छाड़ वाले तथ्य पर भी पड़ताल कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top