HEADLINES

(अपडेट) अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल के 11 आरोपितों को 26 सितंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट फाइल चित्र

नई दिल्ली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल (एक्यूआईएस) के 11 आरोपितों को 26 सितंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एडिशनल सेशंस जज पवन कुमार ने ये आदेश दिया।

दिल्ली पुलिस ने इन आरोपितों को आज कोर्ट में पेश किया था। इन आरोपितों की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अगस्त में झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर 17 ठिकानों पर दबिश डालकर एक संयुक्त अभियान के तहत इन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस आतंकी मॉड्यूल का नेतृत्व डॉ. इश्तियाक कर रहा था जो रांची का रहने वाला है।

आरोपितों में डॉ. इश्तियाक के अलावा एनामुल अंसारी, शाहबाज अंसारी, अल्ताफ अंसारी, हसन अंसारी, अर्शद खान, उमर फारुक, मोहम्मद रिजवान, मोतिउर रहमान, रहमतुल्लाह और फैजान अहमद शामिल हैं। पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने इन आरोपितों की न्यायिक हिरासत की मांग की ताकि वे दूसरे अपराध में शामिल न हो सकें। आरोपित हसन अंसारी, एनामुल अंसारी, अल्ताफ अंसारी, अरशद खान, उमर फारुक और शाहबाज अंसारी झारखंड के निवासी हैं और वे कुछ दिनों से राजस्थान में रह रहे थे। राजस्थान के भिवाड़ी में वे हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे।

पुलिस ने मुताबिक पहले इस मामले में 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से आठ झारखंड और उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस ने इनके पास से एक एके-47 राइफल, एक .38 बोर की रिवाल्वर, .38 बोर के छह रिवाल्वर, .32 बोर के 30 जिंदा कारतूस, एके-47 के 30 जिंदा कारतूस और कई दूसरे हथियार और साहित्य बरामद किए थे।

————–

(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top