Uttrakhand

नियम विरुद्ध सेवा विस्तार व वित्तीय घोटाले संबंधी आरोपों को यूपीसीएल प्रबंध निदेशक ने बताया निराधार, बाकायदा पेश की रिपोर्ट 

मीडिया से बातचीत करते यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार।

देहरादून, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने नियम विरुद्ध सेवा विस्तार व वित्तीय घोटाले संबंधी सभी आरोपों को निराधार बताया है और बाकायदा रिपोर्ट पेश की है।

दरअसल, उत्तराखंड सचिवालय में ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम व अन्य स्टाफ के साथ अभद्रता मामले में आरोपित उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आरोप लगाया ​है कि ऊर्जा विभाग में अब तक हुई समस्त नियुक्तियां नियम विरुद्ध हुई हैं। इसकी जांच सीबीआई से करानी चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कोर्ट जाने की चेतावनी दी है।

इस संबंध में यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने सोमवार को मीडिया से बताया कि सेवा विस्तार के संबंध में उत्तराखंड शासन के नियंत्रणाधीन तीनों निगमों यथा उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तराखंड जल विद्युत निगम एवं पिटकुल के प्रबंध निदेशकों व निदेशकों की शैक्षिक योग्यता, अनुभव तथा सेवा के स्तर एवं अन्य शर्तों के लिए नियमावली शासनादेश 28 मई 2021 द्वारा जारी किया गया है। उक्त नियमावली में निहित प्रावधानों के तहत राज्य सरकार द्वारा सेवा विस्तार दिया जाता है। वित्तीय अनियमित्ता के संबंध में उन्होंने रिपोर्ट पेश की है और सभी आरोपों को निराधार बताया है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top