Uttar Pradesh

उप्र : दो शाम सजेगी पंडित लच्छू महाराज के नाम

लच्छू महाराज फाइल फोटो

लखनऊ, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । लखनऊ में 31 अगस्त और एक सितंबर की शाम को कथक आचार्य पंडित लच्छू जी महाराज के नाम पर सजाने की उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं कथक केंद्र ने तैयारी की है। पंडित लच्छू महाराज के नाम पर सुशोभित होने जा रहे दो शाम के आयोजन को नमन नाम दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के निर्देश पर कथक को लेकर विशेष रूप से संस्कृति विभाग कार्य कर रहा है। लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह के भीतर संस्कृति विभाग की देखरेख में कथक केंद्र लखनऊ के बाल कलाकारों द्वारा निरंतर कथक अभ्यास हो रहा है।

कथक पर निरंतर कार्य करने वाली रजनी वर्मा, मंजू मलकानी 31 अगस्त की शाम को अपनी प्रस्तुति देंगी। इसके बाद नई दिल्ली से आने वाली कथक कलाकार गौरी और विद्या पूरे शाम की महफिल लुटती हुई दिखाई देगी। वाराणसी के कलाकार रूद्र शंकर मिश्रा, नई दिल्ली के कृष्ण मोहन महाराज, लखनऊ के राममोहन भी मंच पर प्रस्तुति करते हुए दिखेंगे।

पंडित लच्छू महाराज के याद में दूसरे दिन की शाम की शुरुआत कोलकाता से मालविका मित्रा, वाराणसी से ओमप्रकाश मिश्रा, नई दिल्ली से दीपक मिश्रा की प्रस्तुति के साथ होगी। इसी अवसर पर लखनऊ के अनुज मिश्रा, स्मृति, श्रुति और कुमकुम की भी प्रस्तुति देखने को मिलेगी। नमन कार्यक्रम में शहर के जाने-माने संगीतकार, गीतकार और कथक से जुड़े हुए तमाम गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / शरद चंद्र बाजपेयी

Most Popular

To Top