CRIME

यूपी एसटीएफ ने बिहार के दो तस्करों को बाराबंकी से दबोचा, 30 लाख की चरस जब्त 

Photo

बाराबंकी, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार की देर रात को सतरिख थाना क्षेत्र से बिहार के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5.92 किलोग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी सिद्धार्थ कुमार, अमित कुमार बताया है। वे लोग नेपाल से चरस की छोटी-छोटी खेप लेकर बिहार के अपने घरों में जमा करते थे। जब चरस की मात्रा पांच-छह किलो हो जाती तो उसे गोरखपुर ले जाते थे। गोरखपुर से जयपुर की बस से यह अवैध चरस जयपुर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति को सौंप देते थे, जो व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क करता था। वह अपने को मिश्रा बताता था। चरस के बदले उन्हें पैसे मिलते थे। इसके बाद वह वापस बिहार चले जाते थे। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना सतरिख में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उनकी आगे की जांच कर रही है। एसटीएफ जयपुर में माल लेने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top