लखनऊ, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने तीन अभियुक्तों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन कार, 58 हजार रुपये नकद और अन्य वस्तुएं मिली हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पकड़े गए अभियुक्त राजस्थान के जोधपुर निवासी प्रकाश नवल, सतीश नवल और कैलाश चन्द्र सुकेरिया हैं। प्रकाश नवल इस गिरोह का सरगना है। पूछताछ में उसने बताया कि 2014 में आईटीआई करने के बाद वह 2016 से 2020 तक एसबीआई और आईसीआई बैंक में क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में काम किया। इसके बाद 2023 तक जयपुर में भारत—पे में टीम लीडर के तौर पर काम किया। इसके बाद उसे टेलीग्राम पर मैसेज आया कि यूपीआई पेमेंट पोर्ट मल्टीनेशनल कंपनी में कलेक्शन मैनेजर के पद पर जॉब आया। इसमें बताया गया कि कंपनी क्रिप्टो में इनवेस्ट कराती है। कस्टमर द्वारा बैंक खाते में रुपये भेजे जाएंगे। जिसको आपको 12 प्रतिशत कमीशन काट कर टीथर यूएसडीटी में कनवर्ट करके कंपनी के वालेट में ट्रांसफर करना होगा। आप जितने भी बैंक खाते उपलब्ध कराएंगे उनमे एक से दो लाख रुपये आएंगे।
इसके बाद चचेरे भाई को बताया और किराये पर खाते खरीदना शुरू कर दिया। इसमें उसका एक साथी मोंटू भी तैयार हो गया। टीथर यूएसडीटी कनवर्ट करने का काम कैलाश करने लगा। जिन बैक खाते में रुपये आते थे वह चार दिन में ब्लॉक हो जाता था। हम लोग किराये के मल्टिपल बैं क खाते का उपयोग करते थे। हम लोगों ने 200 बैं खाते किराये पर लिए जिनमें विभिन्न चरणों में सात आठ करोड़ रुपये आ गए। एसटीएफ ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की और इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी धरपकड़ में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / पवन कुमार श्रीवास्तव