लखनऊ, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । यूपी एसटीएफ ने शनिवार को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र आउट कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गाजीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने अभियुक्त को फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक के गेट के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम अनिरूद्ध मोदनवाल है, जो भदोही जनपद के सुरियांवा बाजार का रहने वाला है। उसके पास से एक मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, अभ्यर्थियों से पैसा ट्रांजेक्शन के स्टेटमेंट मिला है। उसने पुलिस को बताया कि वर्ष 2024 में इंटर पास करने के बाद प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी। टेलीग्राम में वह एक अर्न मनी आनलाइन ग्रुप से जुड़ा, जिसमें पार्ट टाईम में पैसा कमाने का मैसेज था।
ग्रुप के संचालक अभय श्रीवास्तव से बाचतीत के बाद लखनउ मिलने गया। फर्जी नम्बर का सिम उपलब्ध कराते हुए उसे गुगल, पे, फोन-पे और एअरटेल पेमेंट का एक सिम उपलब्ध कराया। इसके बाद उसने उससे कह कि उसे टेलीग्राम में यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा लीक्ड का चैनल संचालन करना है। प्रत्येक अभ्यर्थी से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर एक—एक लाख रुपये मांगना है। कम पैसे भी मिले तो ले लेना। इसके बाद मैं तुम्हे समय-समय पर बताता रहूंगा काम कैसे करना हैं। मिलने वाले पैसों को आपस में बांट लिया जाएगा। इस काम में उसका दोस्त मन्नू अग्रवाल भी शामिल है। मैने ग्रुप बनाकर काम शुरू कर दिया। कुछ लोगों के मैसेज और इनकम भी आने लगा, जिसे वो एटीएम की मदद से निकाल लेता था। जब अभ्यर्थियों का दबाव पड़ने लगा तो अभय के कहने पर पूराना पेपर डाउनलोड कर एडिट के जरिये यूपी पुलिस ग्रुप में डाल दिया। एसटीएफ ने अग्रिम कार्रवाई के लिए उसे गाजीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / बृजनंदन यादव