दुमका, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।नाबालिग प्रेमी युगल को रिमांड पर लेने उत्तर प्रदेश की पुलिस दुमका पहुंची। यूपी के बाराबंकी जिला के सुबेहा थाना पुलिस की चार सदस्यीय टीम महेंद्र गोड़ के नेतृत्व में जिले के हंसडीहा थाना पहुंची। जहां थाना क्षेत्र के बनवारा गांव निवासी नाबालिग प्रेमी को प्रेमिका के साथ लेकर न्यायालय पहुंची। न्यायालय के आदेश के बाद यूपी पुलिस नाबालिग प्रेमी जोड़े को अपने साथ ले गई। जानकारी के अनुसार नाबालिग प्रेमी यूपी में दो वर्षो से राजमिस्त्री का काम करता था। जहां किशोरी से व्हाट्सऐप के जरीए परिचय हुई। इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग चलने लगा। इसके बाद दोनो प्रेमी युगल 15 नवंबर को भाग दुमका पहुंचे। इसके बाद किशोरी के परिजनों से संबंधित थाने में लिखित शिकायत की, जिसके बाद पुलिस मामले में नाबालिग किशोरी का अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई। बाद में तकनीकी सेल की मदद से मोबाईल नंबर सर्च करने पर प्रेमी युगल के दुमका में होने का पता चला। मोबाईल लोकेशन के आधार पर यूपी की सुबेहा पुलिस हंसडीहा पहुंची। जहां हंसडीहा पुलिस के सहयोग से नाबालिग प्रेमी युगल को पकड़ न्यायालय में उपस्थित कराकर रिमांड पर अपने साथ यूपी ले गई।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार