Uttar Pradesh

उप्र : पीडीएम ने सीसामऊ और गाजियाबाद सीटों पर उतारे उम्मीदवार

पीडीएम द्वारा जारी उम्मीदवारों की लिस्ट

उप्र के तीसरे गठबंधन पीडीएम ने सीसामऊ और गाजियाबाद सीटों पर उतारे उम्मीदवार

लखनऊ, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में तीसरी गठबंधन पीडीएम (अपना दल कमेरावादी व एआईएमआईएम ने प्रदेश के उपचुनाव में दो सीटों पर बुधवार को उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इनमें एक सीट अपना दल (क) के खाते में गई है। वहीं दूसरी सीट पर एआइएमआइएम ने अपना प्रत्याशी उतारा है।

पीडीएम ने शिक्षा मऊ से अपना दल कमेरावादी में सीसामऊ विधानसभा की सीट से गौरव को उम्मीदवार बनाया गया है। यह सीट प्रदेश में होने वाले 9 सीटों पर उपचुनाव की बेहद दिलचस्प सीट है। यहां से सपा विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी और फर्जी नाम से यात्रा करने के मामले में सजा सुनाई गई है जिसके चलते यह सीट खाली हुई है। यहां पर सीधी टक्कर सपा और भाजपा में है। हालांकि उपचुनाव में इस बार बसपा के मैदान में आने से इस सीट का चुनाव काफी रोचक हो गया है।

पीडीएम गठबंधन के तहत गाजियाबाद सीट से एआईएमआईएम का उम्मीदवार बनाया गया है। यहां से एडवोकेट गौरव कुमार गौतम को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी से दूरियां बढ़ने पर अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर तीसरा उप्र में नया गठबंधन पीडीएम (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम) नाम से तीसरा गठबंधन तैयार किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top