HEADLINES

दुःखद घड़ी में शुभम के परिवार के साथ खड़ी है यूपी सरकार : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

याेगी आदित्यनाथ ने पहलगाम में आतंकी हमले में कानपुर के दिवंगत शुभम के गमगीन परिजनाें से की बात

लखनऊ, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में कानपुर जिले के मृत शुभम द्विवेदी के निधन काे अत्यंत दु:खद बताया। उन्हाेंने शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री ने दूरभाष से दिवंगत शुभम के पिता संजय द्विवेदी से बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्हाेंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता से परिवार के साथ खड़ी है। उन्हाेंने हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। सीएम ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके गृह जनपद कानपुर के पैतृक आवास तक पहुंचाया जाए। उन्होंने प्रभु श्री राम से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें।

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम हिंसा में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी के घर शोक का माहौल है। अभी दो महीने पहले ही 12 फरवरी को उनकी शादी हुई थी। मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने शुभम को उनकी पत्नी के सामने ही गोली मार दी। शुभम के पिता संजय द्विवेदी सीमेंट के कारोबारी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सीपी सिंह

Most Popular

To Top