Uttar Pradesh

उप्र : किसानों, उद्योग-व्यापार, शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने वाला बजट

budget

लखनऊ, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के व्यापार जगत में सामाजिक सरोकार रखने वाले तमाम व्यापारी नेताओं ने आम बजट 2024 पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। व्यापार जगत ने बजट को किसानों, महिलाओं, शिक्षा जगत, कृषि क्षेत्र और उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने वाला बताया है।

बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के उद्यमिता से जुड़े नटवर ने कहा कि आम बजट को एक नजर में देखा जाये तो किसानों से इसकी शुरुआत हुई है। छोटे उद्योग धंधे वाले अपने व्यापारी भाईयों को मुद्रा लोन के नाम पर सहायता दी जा रही है। मुद्रा लोन को 10 लाख से 20 लाख कर छोटे उद्योगपतियों को राहत दी गयी है।

चिकन के कपड़ों वाले बड़े बाजार नजीराबाद में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश छबलानी ने जीवन उपयोगी वस्तुओं कैंसर की दवा, ऑक्सीजन, मोबाइल चार्जर, मोबाइल, सोना-चांदी के मूल्य घटने का स्वागत किया है। नई सामाजिक सुरक्षा योजना, पारिवारिक पेंशन योजना, 12 नए औद्योगिक पार्क स्थापित करने के निर्णय का, उन्होंने पुरजोर तरीके से स्वागत किया है।

प्लास्टिक डोर के उद्यम से जुड़े दर्पण ने बताया कि बजट से आम लोगों को राहत है। व्यापार करने वालों को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा लोन की राशि बढ़ायी गयी है। मुद्रा लोन लेने की प्रक्रिया भी आसान हुई है। जिससे व्यापार उद्यम से जुड़े हमारे लोगों को सरलता होगी। बजट में अन्नदाता से लेकर व्यापार एवं गरीब मध्यम वर्गीय लोगों तक सभी का ध्यान रखा गया है।

पाण्डेयगंज क्षेत्र में अनाज से जुड़ा व्यापार करने वाले रामनिवास ने कहा कि बजट में किसानों को बहुत कुछ दिया गया है। किसान की उपज से ही अनाज का व्यापार चलता है। व्यापारी वहीं बेच पाता हैं, जो किसान उन्हें उगाकर देते हैं। व्यापारियों की नजर में यह बजट सभी वर्ग के लोगों का बजट है। कुछ वस्तुओं के मूल्य घटे हैं तो सब्सिडी ना घटने से कुछ के मूल्य जस के तस है। जिन वस्तुओं के मूल्य घटे हैं, उसमें सोना-चांदी का भी मूल्य घटा है जो राहत देने वाला है।

सर्राफा दुकानदार नीरज सोनी ने बताया कि सोना चांदी पर टैक्स घटने से मूल्य घट जायेगा। जिससे खरीदारों की जेब पर पड़ने वाला असर थोड़ा कम और राहत देने वाला हाेगा। राहत मिलने से लोग और भी सोना चांदी खरीद सकेंगे। सोने के मूल्य में दो सौ रुपये की घटोत्तरी, बढ़ोत्तरी देखी गयी है। जो अब मूल्य घटेंगे तो दो हजार रुपये तक का अंतर आयेगा।

(Udaipur Kiran) / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top