Uttar Pradesh

यूपी बोर्ड : सुल्तानपुर के आदर्श ने प्रदेश में बनाया दूसरा स्थान, आईएएस बन करेंगे देश सेवा

परिवार मे खुशी
सम्मान आदर्श का

सुल्तानपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यूपी बोर्ड के इंटर परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले जिले के आदर्श यादव ने कहा कि मैं आगे यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस अधिकारी बनना चाहता हूं। मेरी सफलता के पीछे गुरूजनों और माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है। हम अपने साथियों से कहेंगे पढ़ते रहे और अपने गुरूजनों की सारी बात मानते रहें। कड़ी मेहनत से सफलता उनके कदम चूमेगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को बाेर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिले के कादीपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र आदर्श यादव ने इंटरमीडिएट में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। 500 में से 484 अंक प्राप्त करने वाले आदर्श की सफलता से पूरा जिला गौरवान्वित है।

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर जंगल निवासी आदर्श के पिता विनंदेश्वरी यादव मुंबई में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। मां ललिता यादव सहायक अध्यापिका हैं। परिवार में दो भाई और दो बहनें हैं। बहन शालू यादव अध्यापिका हैं, बड़े भाई विश्वास यादव एमए कर रहे हैं और बहन आस्था अपनी पढ़ाई जारी रखी हुई है।

आदर्श की मां के अनुसार, वह बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। रोजाना 10 से 15 घंटे की पढ़ाई ने उसे यह सफलता दिलाई है। स्थानीय लोग उनके घर पहुंचकर बधाई दे रहे हैं और रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं।

जिले के परीक्षा परिणामों की बात करें तो इंटरमीडिएट में कुल 40,296 छात्रों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 38,435 छात्र परीक्षा में बैठे और 30,714 छात्र उत्तीर्ण हुए। जिले का इंटर का परीक्षा परिणाम 79.91 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष 79.05 प्रतिशत था। हाईस्कूल में 39,815 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, 37,581 परीक्षा में बैठे और 33,730 पास हुए। हाईस्कूल का परिणाम 89.75 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष 89.85 प्रतिशत था।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top