-बोर्ड के परीक्षार्थी शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों को 12 नवम्बर तक करें दूर
-प्रधानाचार्य डीआईओएस कार्यालय में 14 नवम्बर तक करें जमा
प्रयागराज, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एशिया के सबसे बड़े उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक सराहनीय पहल लागू किया है। ताकि परीक्षा के बाद मिलने वाले अंकपत्र सह प्रमाणपत्र में कोई गड़बड़ी न रहे। इससे परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों और विद्यालय के शिक्षकों को यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय या बोर्ड मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, बल्कि परीक्षा से पहले गड़बड़ी को विद्यालय के माध्यम से ठीक करा लिया जाए।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने गुरुवार को बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों के निराकरण के लिए सभी शैक्षिक विवरणों तथा कक्षा-11 के पंजीकरण में अंकित हाईस्कूल के त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक को संशोधित करने के लिए 25 अक्टूबर से 12 नवम्बर की मध्यरात्रि तक परिषद की वेबसाइट ‘यूपीएमएसपीडाटईडीयूडाटइन’ क्रियाशील रहेगी।
सचिव ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त ऑफलाइन माध्यम से छात्र-छात्राओं की जन्म तिथि में संशोधन छात्र, माता, पिता का पूर्ण नाम संशोधन एवं छात्र, छात्राओं के विवरण को नियमानुसार डिलीट, रिस्टोर के संशोधन सम्बंधी प्रकरण प्रधानाचार्य समस्त आवश्यक प्रपत्रों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 14 नवम्बर तक जमा कर दें। निर्धारित अवधि व्यतीत होने के उपरांत संशोधन के लिए कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र