
प्रयागराज, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार (25 अप्रैल) को दोपहर 12.30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित होने जा रहा है।
यह परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक/सभापति डॉ महेंद्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह घोषित करेंगे। बोर्ड सचिव ने बताया है कि इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 54,37,233 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें से 302508 (5.56 प्रतिशत) परीक्षा के दौरान अनुपस्थित थे। हाईस्कूल में 27,40,151 और इण्टरमीडिएट में 26,98,446 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
