Uttar Pradesh

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हुई सम्पन्न

परीक्षा केंद्र का जायजा लेते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह

कानपुर, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं हैं। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से शहर में कुल 123 केंद्रों पर परीक्षाएं सम्पन्न कराई गईं। नकल विभिन्न परीक्षा कड़ाई से कराए जाने के उद्देश्य से हर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का कड़ा पहरा और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। परीक्षार्थियों की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई बोर्ड परीक्षा में प्रशासन की मुस्तैदी और सख्ती दिखाई दी। प्रवेश के दौरान यपि बोर्ड के नियमानुसार परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, डिजिटल वाच, मोबाइल आदि सामग्रियों पर पाबंदी रही। प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी और सैन्य विज्ञान के प्रश्न-पत्रों की परीक्षा सम्पन्न हुई। हिंदी विषय में जनपद में कुल 44,791 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 1874 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सैन्य विज्ञान के प्रश्न-पत्र में 105 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए और 04 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

द्वितीय पाली इंटरमीडिएट में जनपद में इंटरमीडिएट स्तर पर प्रारम्भिक हिंदी विषय के प्रश्न-पत्र में कुल 6,843 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सामान्य हिंदी विषय के प्रश्न-पत्र में कुल 37,504 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 2082 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इससे पहले सुबह जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का जायजा भी लिया। उन्होंने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्टि जताई।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top