
मुरादाबाद, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए मुरादाबाद मंडल में 19 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड के निर्देशानुसार सभी केंद्रों पर मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा।
यूपी बोर्ड के परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से दो अप्रैल तक होगा। परीक्षाफल मई में जारी होने की उम्मीद है। प्रदेश में 261 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने मूल्यांकन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा और मांगे जाने पर इसकी रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक दादश मंडल मनोज कुमार द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के मूल्यांकन हेतु मुरादाबाद मंडल में कुल 19 मूल्यांकन केंद्र बनाए हैं। इसमें मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद में तीन हाईस्कूल व दो इंटर समेत 5, अमरोहा में दो हाईस्कूल व दो इंटर समेत 4, बिजनौर में दो हाईस्कूल व एक इंटर समेत 3, रामपुर में एक हाईस्कूल व एक इंटर समेत 2 और संभल में तीन हाईस्कूल व दो इंटर समेत कुल 5 केंद्र बनाए गए।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
