
बलिया, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । बलिया के बांसडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बांसडीह कस्बा के दक्षिण टोला में रहने वाले एक नाबालिग लड़के को पड़ोस के ही युवक ने गुटखा खिलाने के बहाने सतपोखरा स्थित सरसों के खेत में ले जाकर अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। पीड़ित किशोर के परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की थी। आरोपित 23 वर्षीय युवक पर सोमवार को बांसडीह पुलिस ने धारा 3/4 (2) पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था। क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार के अनुसार प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के अप्राकृतिक दुष्कर्म मामले के आरोपित सरल शर्मा पुत्र हरिचरन शर्मा वार्ड नंबर छह दक्षिण टोला कस्बा को शिवरात्रि पोखरा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
