Uttar Pradesh

तेलंगाना राज्य की शिकायत के बाद, उन्नाव की चारमीनार मुनक्का फैक्ट्री हुई सील

उन्नाव, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । तेलंगाना राज्य से मिली शिकायत के बाद जिले के औद्योगिक क्षेत्र अकरमपुर में स्थित एक फैक्ट्री में क्षेत्रीय यूनानी विभाग की टीम ने फैक्ट्री को सीलबंद कर लिए गये नमूनों को जाँच के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला में भेजा है। इसके अलावा जाँच टीम ने तैयार उत्पाद की बिक्री किये जाने पर भी रोक लगा दी है।

उल्लेखनीय है कि, जिले में संचालित एक फैक्ट्री द्वारा निर्मित मुन्नका की तेलंगाना राज्य में आपूर्ति की जा रही थी, लेकिन वहां के अधिकारियों ने हाल में ही यहां के प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की है कि निर्यातित उत्पाद में कुछ प्रतिबंधित रसायन मिले होने की सम्भावना है। इसके बाद उन्नाव के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह की अगुवाई में एक टीम ने छापेमारी कर फैक्ट्री से लिए गये नमूनों को जांच के लिए लखनऊ की लैब में भेज दिया। इस दौरान फैक्ट्री के संचालन की स्थिति और उत्पाद की गुणवत्ता की भी जांच की गई।

क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री विशेष रूप से चारमीनार मुन्नका का उत्पादन करती थी, जिसे तेलंगाना राज्य में बेचा जा रहा था। चारमीनार मुन्नका एक प्रकार का सूखा फल है, जो आमतौर पर आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं में इस्तेमाल होता है। डाॅक्टर सिंह ने बताया कि सैम्पलिंग प्रक्रिया के दौरान विभिन्न सामग्री की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि उत्पाद में किसी भी प्रकार की मिलावट का मिश्रण नहीं था। इसके बाद भी नमूने को लखनऊ की प्रयोगशाला में जाँच के लिए भेजा गया है, जहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान फैक्ट्री के मालिक व कर्मचारियों से पूछताछ के बाद यूनानी विभाग की टीम ने फैक्ट्री (एम एम फार्मा) को सील कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित

Most Popular

To Top