जोधपुर, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के बालेसर क्षेत्र में रविवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे 125 पर मीठी बेरी मोड़ पर रात 12 बजे हुआ।
बालेसर थाना प्रभारी नरपतदान चारण ने बताया कि रविवार रात को हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो बाइक सवार की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि हुकम सिंह पुत्र समुद्र सिंह मीठी बेरी के थार रेस्टोरेंट में काम करता था। रविवार देर रात को काम पूरा होने पर वो रेस्टोरेंट से अपने गांव धीरोनियो की ढाणी के लिए निकला। तब नेशनल हाईवे 125 पर मीठी बेरी मोड़ पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। किसी वाहन चालक ने उसे देखा तो थाने में सूचना दी। बालेसर थाना प्रभारी नरपत दान चारण मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। शव को बालेसर सीएससी की मोर्चरी में रखवाया जहां आज कार्रवाई की।
(Udaipur Kiran) / सतीश