RAJASTHAN

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन दाेस्ताें की मौत

मौत से पहले तीनों दोस्तों ने श्रीडूंगरगढ़ के पास होटल में भोजन किया। इस दौरान सेल्फी ली। इसके कुछ देर बाद हादसा हो गया।

बीकानेर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । श्रीडूंगरगढ़ में हेमासर से दाे किलोमीटर पहले नेशनल हाईवे पर बुधवार रात करीब ढाई बजे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे तीन युवकाें की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है।

हादसा इतना जबरदस्त था कि एक मृतक का सिर ही धड़ से अलग हो गया।

पुलिस के अनुसार चारों युवक एक बाइक पर सवार थे और किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया।

एक बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल है, जिसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायल को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एम्बुलेंस से उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। तीनों शवों को लखासर टोल की एम्बुलेंस से उपजिला अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया है। चारों बाइक सवार गिरवरसर बम्बलु निवासी है और श्रीडूंगरगढ़ से गांव बापेउ जा रहे थे। सुबह मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए।

हादसे में सत्रह साल के रेवंत राम पुत्र भगवानाराम मेघवाल, 18 साल के जीतूराम पुत्र अर्जुनराम मेघवाल निवासी गैरसर बीछवाल, 17 साल के नेमीचंद पुत्र कानाराम मेघवाल निवासी शेरूना की मौत हो गई। जबकि एक अन्य 18 साल का रामलाल पुत्र छोटूराम मेघवाल निवासी गैरसर बीछवाल घायल हो गया।

चारों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। हादसे में तीन की मौत हो गई। घटना के बाद जो भी मौके पर पहुंचा, वो क्षत-विक्षत शव देख नहीं पाया। एक युवक का शरीर अलग पड़ा था और धड़ अलग। वहीं दाे अन्य के सिर से खून बह रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top