कुलपति ने किया विभिन्न विभागों में विद्यार्थियों व शिक्षकों से सीधा संवाद
हिसार, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में विद्यार्थियों व शिक्षकों से सीधा संवाद किया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को इलेक्ट्रिक्ल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, साइकोलॉजी, जूलोजी, अलाइड हैल्थ साइंसिज, प्रिंटिंग तथा जनसंचार विभाग का दौरा किया। कुलपति ने इन विभागों में कक्षाओं, प्रयोगशालाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं की विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने उचित निर्देश भी दिए।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कक्षा कमरों में विद्यार्थियों के बीच बैठकर कक्षा संचालन का निरीक्षण भी किया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय के लिए विद्यार्थी प्रथम हितधारक हैं। विद्यार्थियों की भलाई के लिए विश्वविद्यालय हर उचित कदम उठा रहा है।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे एकाग्र होकर अध्ययन करें। शिक्षकों से अधिक से अधिक सीखने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से नियमित रूप से कक्षाओं में आने के लिए भी कहा। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं। विद्यार्थी इनका भरपूर फायदा उठाएं। इस अवसर पर डीन एफईटी प्रो. संदीप आर्य, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश सांगवान, इले्ट्रिरकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की अध्यक्षा प्रो. सुमन दहिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर